एण्टी करप्शन कोर(इंडिया) ने शासन से प्राप्त अधिकारों के तहत विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतू सतर्कता विभाग के एस पी कैप्टन एम एम बेग के साथ मुलाकात

एण्टी करप्शन कोर(इंडिया) ने शासन से प्राप्त अधिकारों के तहत विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतू सतर्कता विभाग के एस पी कैप्टन एम एम बेग के साथ
विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को पूर्णरूपेण खत्म करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए शासन के मंशा के अनुरुप रणनीति पर चर्चा किया।चर्चा में एण्टी करप्शन कोर(इंडिया)के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कमलेश ओझा,उत्तर प्रदेश उप प्रभारी डा. ऋषिकेश दुबे, मीडिया प्रभारी हरिशंकर त्रिपाठी,आजमगढ़़ समीक्षा प्रभारी प्रभु नारायण पाण्डेय,जौनपुर प्रभारी सुभाष यादव तथा राष्ट्रीय महासचिव एड अंकित ओझा ने भाग लिया तथा एण्टी करप्शन कोर(इंडिया)और विद्युत विभाग के सतर्कता विभाग ने संयुक्त रुप से शासन के मंशा अनुरुप भ्रष्टाचार को खत्म करने के रणनीति पर आगे बढ़ना तय किया।