सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की एक दिन बाद मृत्यु

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की एक दिन बाद मृत्यु
इकौना _ ग्राम सभा एकौना निवासी सरिता पत्नी कमलेश थाना अध्यक्ष एकौना को तहरीर दी है कि मेरे ससूर खुशीहाल उम्र ५२साल खेत जा रहे थे तभी इमलिहा निवासी हरेंद्र यादव पुत्र राम केवल यादव के बाइक से कल शनिवार को एक्सीडेंट हो गया।
मृतक खुशहाल फाइल फोटो
जिसकी आज हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई।प्राप्त सूचना के अनुसार खुशीहल को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर लेकर जाया गया।उसके सिर में गहरी चोट लगने के कारण उसे देवरिया रेफर कर दिया ।देवरिया से गोरखपुर रेफर किया गया। गोरखपुर से उसे लखनऊ रेफर किया गया जहा रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। पत्नी की मृत्यु एक साल पहले ही हो गयी थी। परिवार में बहु सरिता बेटा कमलेश जो बाहर रहकर कमाता है ,है । मृतक के परिवार वालों की माली हालत ठीक नहीं है। किसी तरह छप्पर वगैरह डालकर तथा मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे आप उनके साथ घाटी इस दर्दनाक घटना से परिवार के ऊपर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है।