महिला मतदाताओं को जोड़ने के लिए चले विशेष अभियान

महिला मतदाताओं को जोड़ने के लिए चले विशेष अभियान
अधिक महिला मतदाता वाले बूथों पर होता है अधिक मतदान
-स्वीप के कार्यक्रमों से लाए मतदान संबंधित जन-जागरूकता
देवरिया 27 सितम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज सायंकाल समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बूथों पर महिला मतदाताओं की संख्या अधिक होती है, वहां मतदान प्रतिशत भी ज्यादा होता है। मतदाता सूची में महिलाओं का नाम आने से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सहभागिता बढ़ती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनगणना के अनुसार देवरिया में जेंडर रेशियो प्रदेश के औसत से कहीं अधिक है। यह तथ्य मतदाता सूची में भी झलकना चाहिए और महिला मतदाताओं की संख्या अधिक होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने मतदाता सूची से संबंधित सभी शिकायतों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने का आदेश निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर ही मतदाता सूची से संबंधित कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने गरुड़ एप और वीएचए एप के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप जन सामान्य के लिए भी बहुत उपयोगी है और इसके माध्यम से वे मतदान से संबंधित बहुत सी जन-उपयोगी सूचनाओं को प्राप्त कर सकते है। जिलाधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के तहत होने वाली गतिविधियों के माध्यम से मतदान संबंधी जन जागरूकता बढ़ाने का भी निर्देश दिया है। समीक्षा बैठक में एडीएम (प्रशासन) कुंवर पंकज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम गुंजन द्विवेदी, एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, एसडीएम सुनील सिंह, एसडीएम सौरभ सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।