चुनाव ड्यूटी से वापस आ रहे शिक्षक को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर हालत गंभीर

देवरिया। बीते 3 मई को प्रातः 3:30 बजे देवरिया कोतवाली अन्तर्गत परसिया उर्फ खरजरवा निवासी विनोद प्रजापति शिक्षक थापर इंटर कालेज बैतालपुर विकासखण्ड बनकटा में पंचायत चुनाव का मतगणना कराकर अपने सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे अभी वे भाटपाररानी क्षेत्र के फुलवरिया चौराहे पर पँहुचे ही थे कि अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी।
रिपोर्ट ज्ञानेंद्र मिश्रा
जिससे उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए व शिक्षक विनोद व उनके सहयोगी को गंभीर चोटें आई। राहगीरों ने दोनों को भाटपाररानी प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया जहां शिक्षक विनोद प्रजापति की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार कर देवरिया रेफर कर दिया। मौके पर जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उन्हें गोरखपुर ले जाने की सलाह दी। आनन फानन में परिजनों ने उन्हें गोरखपुर के सिसोदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है चिकित्सको ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर इलाज कर रहे है।