कोविड-19 एमसीएच विंग में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन/ निरीक्षण में पाये गये कुल 27 चिकित्साधिकारी/स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित

कोविड-19 एमसीएच विंग में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन/ निरीक्षण में पाये गये कुल 27 चिकित्साधिकारी/स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित
सभी का माह मई का वेतन किया गया बाधित,
दो दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का दिया गया निर्देश, अन्यथा होगी अनुशासनिक/प्रशासनिक कार्यवाही-डीएम
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया 10 मई। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा कोविड-19 हास्पिटल एमसीएच विंग में मरीजो के उपचार हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा सीएमओ डा आलोक पाण्डेय को इन कर्मचारियों के उपस्थिति का जायजा लिये जाने का निर्देश दिया गया, जिसके क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका अवलोकन एवं अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान चिकित्साधिकारी, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियो सहित कुल 27 कर्मी अनुपस्थित पाये गय।सभी अनुपस्थितों का माह मई का वेतन बाधित करते हुए उन्हे तत्काल दो दिन के अन्दर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया, अन्यथा की स्थिति में इनके विरुद्ध अनुशासनिक/प्रशासनिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
निरीक्षण अनुपस्थित पंजिका के अवलोकन/निरीक्षण में जो चिकित्साधिकारी/स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाये गये है उनमें चि0अ0 डा राहुल, डा सुजीत कुमार, डा मुकेश कुमार प्रियदर्शी तथा पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों में सतीश चैहान एलटी, पंकज प्रजापति सीएचओ, अमरजीत कुशवाहा सीएचओ, राम आशीष सिंह यादव फर्मासिस्ट, सर्वोदय कुमार वार्ड ब्वाय, रविकान्त द्विवेदी, संजेश कुमार, समर सिंह, जगन्नाथ मांझी, संजीव कुमार श्रीवास्तव, राजेश यादव, वकील प्रसाद, सुशील कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार तिवारी, वेद प्रकाश वार्ड ब्वाय अनुपस्थितों में सम्मिलित हैं। स्वीपर वेद प्रकाश, दुखी प्रसाद, सुरेश प्रसाद, रामप्रवेश, मोती चन्द्र, सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय, चन्दन कुमार रावत, रामजीत प्रसाद एवं अशोक कुमार स्वास्थ कर्मी गण अनुपस्थित रहे । इस प्रकार कुल 3 चिकित्साधिकारी, दो सीएचओ, एक एलटी, एक फर्मासिस्ट, 11 वार्ड ब्वाय एवं 9 अन्य स्वास्थ्य कर्मी सहित कुल 27 कर्मी गण अनुपस्थित पाये गये।
जिलाधिकारी ने आगाह करते हुए कहा है कि आगे भी निरीक्षण एवं उपस्थिति पंजिका का अवलोकन का यह दौर जारी रहेगा, जो भी अनुपस्थित पाया जायेगा, उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने सभी तैनात चिकित्साधिकारियों/स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी निष्ठा भाव से सौपे गये दायित्वों का निर्वहन करने के साथ ही मरीजो का समुचित व सुचारु रुप से इलाज किये जाने का कडे निर्देश दिये है। साथ ही उन्होने किसी भी प्रकार की शिथिलता के लिये आगाह भी किया है।