तहसील रुद्रपुर परिसर में स्थित चाय, मिठाई की दुकान, स्टेशनरी छायाप्रति की दुकान की नीलामी 5 अप्रैल को

देवरिया 24 मार्च।
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
तहसीलदार रुद्रपुर ने बताया है कि
तहसील रुद्रपुर परिसर में स्थित चाय, मिठाई की दुकान, स्टेशनरी छायाप्रति की दुकान की नीलामी 5 अप्रैल को
3 बजे रुद्रपुर तहसील सभागार में नीलामी अधिकारी के समक्ष की जायेगी। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में तहसीलदार रुद्रपुर कार्यालय से की जा सकती है।