नदी में नहाने गए सात मित्र दो नदी में डूबे

नदी में नहाने 2 लोग डूबे
रिपोर्ट हरि शंकर त्रिपाठी
फाइल फोटो मृतक आकाश
देवरिया जनपद के रुद्रपुर तहसील अंतर्गत थाना एकौना क्षेत्र मे आने वाले ग्राम सभा पाण्डेय मांझा के दो दोस्त नदी मे नहाते समय डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सात दोस्त दोपहर मे खेलने के बाद नदी के किनारे मौज मस्ती करने के लिए चले गए जिनमे से चार दोस्त नदी मे नहाने हेतु उतर गए। चारो दोस्त नदी के छिछले पानी मे मौज -मस्ती कर रहे थे ।
फाइल फोटो मृतक ऋषभ
तभी अचानक आकाश सिंह और ऋषभ गहरे पानी चले गए जिससे दोनों डूब गए। साथी दुर्गेश यादव ने आकाश को गहरे पानी से तट तक खींच भी लिया था, लेकिन संतुलन बिगड़ने से आकाश दुबारा गहरे पानी मे चला गया। स्थानीय गौताघोरो की मदद से दोनों की शवो को बाहर निकला गया।आकाश सिंह राणाप्रताप सिंह, माता पिता का सबसे बड़ा पुत्र जो कक्षा 12 का हंसनाथ सिंह बालिका इंटर कॉलेज मांझा का छात्र था वही ऋषभ पुत्र अध्या सिंह अपने माता पिता के तीन बच्चों मे सबसे था जो डी एन इंटर कॉलेज रुद्रपुर मैं कक्षा 9 का छात्र था। अपने चिराग को खोने के बाद दोनों मृतक के घर वालो का रो रोकर बुरा हाल है। वही क्षेत्र मे शोक की लहर है। मौके पर तहसीलदार रुद्रपुर, एकौना पुलिस मौजूद थी। समाचार लिखें जाने तक पुलिस डेड बॉडी का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में लगी थी।