बसपा प्रत्याशी राम सजीवन पाल ने की खुली बैठक

बसपा प्रत्याशी राम सजीवन पाल ने की खुली बैठक
रिपोर्ट बृजमोहन चतुर्वेदी
महेवा जालौन आज बहुजन समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत क्षेत्र चुर्खी प्रत्याशी राम सजीवन पाल ने ग्राम पंचायत सिमरा शेखपुर में ग्रामीणों के साथ खुली मीटिंग की जिसमें सभी ग्रामीणों के हाल-चाल पूछे और उनकी समस्याओं पर चर्चा की जिसमें राम सजीवन पाल ने बहुजन मिशन और बसपा शासन काल के बारे में बताया किसान विरोधी बिलों के बारे में जागृत किया ग्रामीणों ने कई समस्याओं को उनके सामने रखा उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि हम उनके कार्यों को पूरा कराएंगे इस मौके पर बसपा प्रत्याशी राम सजीवन पाल पन्ना लाल पाल रमेश नाई कृष्ण नारायण शुक्ला शेर स्वरूप राठौर देवनारायण राठौर विनीत कुमार पांडे गोविंद चौधरी मोहन चौधरी दीपेंद्र उर्फ छोटू पाल कुंवर सिंह पाल गंगाचरण पाल कन्हैयालाल मैथिलीशरण बृज मोहन प्रजापति व कई सम्मानित व्यक्ति बैठक में सम्मिलित रहे