नये कृषि कानूनो की जागरूकता लाने के उद्देश्य से किसानों को वाट्सप पर कराया गया अवगत

नये कृषि कानूनो की जागरूकता लाने के उद्देश्य से किसानों को वाट्सप पर कराया गया अवगत
किसानों को उत्पादन बेचने की स्वतंत्रता
रिपोर्ट-एस0एन0त्रिपाठी
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अटारी जोन 3 कानपुर के निदेशक डॉ अतर सिंह ने बताया कि नए कृषि कानूनों हेतु जागरूकता लाने के उद्देश्य कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों एवं संबंधित जनपदों के किसान भाइयों के व्हाट्सएप पर संदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नए कृषि कानूनों की आवश्यकताएं लाभ एवं परिचय पर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उप महानिदेशक डॉ ए के सिंह ने बताया कि नए कृषि कानून से किसानों को अपना फसल उत्पादन मंडी में बेचने या किसी अन्य विक्रेता को चुनने की स्वतंत्रता है।उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से किसानों को बेहतर कीमत मिलेगी डॉ सिंह ने कहा कि कोई शुल्क और कमीशन भी किसान भाइयों को अदा नहीं करना है तथा अपने कृषि उत्पाद को देश में कहीं भी बेचने के लिए स्वतंत्र हैं जिससे किसान भाइयों को लाभ होगा।