छिबरामऊ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कन्नौज द्वारा जनपद में अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखविर की सूचना के आधार पर दिनांक 15.12.2020 को थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज पुलिस द्वारा क्षेत्रगश्त के दौरान
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
इन्द्राआवास कालोनी फर्रूखाबाद रोड छिबरामऊ मे 03 नफर अभियुक्तगण 1. आशीष गुप्ता पुत्र विमलेश गुप्ता 2.राजीव गुप्ता पुत्र प्रेमकुमार गुप्ता 3. पवन शर्मा पुत्र नन्दराम शर्मा समस्त निवासीगण इन्द्राआवास कालोनी कस्वा व थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज बन्दी बनाये गये जिनके कब्जे से 11 अदद एन्ड्रायड फोन , 05 अदद कीपैड फोन , 01 अदद वायोमैट्रिक थम इम्प्रेशन मशीन, 01 अदद स्वयप मशीन व 44 फर्जी आधारकार्ड व विभिन्न कम्पनियों के कुल 2911 सिमकार्ड बरामद हुये अभियुक्तगण उपरोक्त के द्वारा सिम कार्डो को एक्टीवेट करके उनसे जनता के लोगो को फर्जी लाँटरी निकलने के बात बताकर ठगी करने, फर्जी बनाए गए आधारकार्डो से सिम दिलाने आदि का बडे पैमाने पर कार्य करते थे, उपरोक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 824/20 धारा 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया है। अभि0गण उपरोक्त को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्तगण के कृत्यो की गहनता से जाँच की जा रही है।
विवरण गिरफ्तार अभि0गणः-
01. आशीष गुप्ता पुत्र विमलेश गुप्ता इन्द्राआवास कालोनी कस्वा व थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज
02. राजीव गुप्ता पुत्र प्रेमकुमार गुप्ता इन्द्राआवास कालोनी कस्वा व थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज
03. पवन शर्मा पुत्र नन्दराम शर्मा निवासी इन्द्राआवास कालोनी कस्वा व थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज
विवरण बरामगदगीः-
01. 11 अदद एन्ड्रायड फोन
02. 05 अदद कीपैड फोन
03. 01 अदद वायोमैट्रिक थम इम्प्रेशन मशीन
04. 44 फर्जी आधारकार्ड
विभिन्न कम्पनियों के कुल 2911 सिमकार्ड