छुट्टा पशुओं से किसान परेशान

छुट्टा पशुओं द्वारा हो रही किसानों की फसल बर्बाद।
रिपोर्ट योगेश कुमार मिश्र
जौनपुर के अलग अलग गावों में जाने से दिखाई दिया कि छुट्टा पशु आए दिन किसानों की सब्जी एवं गेहूं की फसल चट कर देते हैं, जिससे किसान बहुत परेशान हैं गांव के प्रधान को एवं सिग्रेट्री तथा BDO तक को अवगत कराने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
हमारे संवाददाता को किसानो द्वारा पता चला कि गावों में किसान अपने अपने खेतों में टॉर्च एवं लाठी लेकर रात रात भर फसलों की रखवाली में लगे रहते है लेकिन जरा सा मौका पाकर छुट्टा पशु फसल नुकसान कर देते हैं।
इसके अतिरिक्त किसान नीलगाय के आतंक से परेशान हैं। खडी फसलों को चर जाते है । जमीन के अन्दर पैदा होने वाली शकरकन्दी ( गन्जी ), आलू आदि को जगली सुवर खोदकर खा जाते है । इसमें सरकार की तरफ से इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रहीं हैं ।