*अभ्युदय पब्लिक स्कूल राजगढ़ गोरखपुर के एन सी सी 45 UP BN कैडेट्स द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाडा का समापन

*अभ्युदय पब्लिक स्कूल राजगढ़ गोरखपुर के एन सी सी 45 UP BN कैडेट्स द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाडा का समापन
रिपोर्ट चंद्रप्रकाश मौर्य
अभ्युदय पब्लिक स्कूल राजगढ़ गोरखपुर में आज दिनांक 15/12/2020 एन सी सी कमान अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देशन मे चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाडा के अंतिम दिन एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमे बेस्ट कैडेट जुनियर डिविजन से विशाल कुमार व जुनियर विंग से कुमारी नीतू को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अमरसिंह इ.का. बढयाचौक के प्रधानाचार्य व पूर्व एन सी सी अधिकारी ने.इ. कालेज बडहलगंज डा. रविन्द्र त्रिपाठी ने अपने ओजस्वी संबोधन में एन सी सी जुनियर डिवीजन व सीनियर डिविजन के कैडेट्स को एन सी सी के मोटो एकता और अनुशासन के बारे मे बिस्तार से बताते हुये उनका मनोबल बढाया।
इस समारोह के दौरान प्रोफेसर.बी बी त्रिपाठी ( पूर्व विभागाध्यक्ष रक्षा अध्ययन विभाग किसान डिग्री कालेज बस्ती ), डा. एम पी आर त्रिपाठी (पूर्व भाषा अधिकारी रक्षा विभाग ) डा. शचिन्द्र त्रिपाठी प्रवक्ता (आदर्श इ. का. बेलवार गोरखपुर) विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक डा. शिवेन्द्र त्रिपाठी निदेशक श्री संजय पान्डेय , प्रधानाचार्य श्री पी. के. जायसवाल , उपप्रधानाचार्य श्री पी.एल. मौर्य , एन सी सी ट्रेनर अजय कुमार जायसवाल , केयर टेकर जे.डी अनिल कुमार केयर टेकर एस. डी. शिवराम कुमार, अजय कन्नौजिया ए.एन.पान्डेय , सुनिल कुमार सिंह आभा सिंह सहित समस्त एन सी सी कैडेट्स मौजूद रहें ।