किसान बिल को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

उरई
जिला जालौन।
#किसानविरोधीसरेंडर_मोदी
रिपोर्ट बृजमोहन चतुर्वेदी
आज दिनाँक 8 दिसंबर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रभारी उत्तरप्रदेश श्रीमती #प्रियंकागांधी जी के आवाहन पर उत्तप्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रेदेश अध्यक्ष #अजयकुमारलल्लू जी के निर्देशपरजिला कांग्रेस कमेटी जनपद जालौन के जिलाध्यक्ष #अनुजमिश्रा जी के नेतृत्व मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष sc/st #बृजलालखाबरी जी के साथ उरई इस्थित #गांधीचबूतरा (गांधी मार्किट) उरई कोतवाली के सामने भारत माँ के #किसानोंद्वारा #भारतबन्द के #समर्थन में #मोदीसरकार द्वारा लाए गए #तीनकिसानविरोधीकाले_कानून के खिलाफ #धरना दिया एवं गांधी मार्किट से लेकर घंटा घर चैराहा तक जुलूस निकाला l
जिलाध्यक्ष #अनुज_मिश्रा जी ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों के आगे कांग्रेसी नहीं झूकेगे ,कांग्रेस पार्टी किसानों को गुलाम बनाने वाले काले कानूनों का विरोध कर रही है और करती रहेगी। कांग्रेस पार्टी किसानों को एमएसपी की गारंटी देने और एमएसपी को कानूनी मान्यता देने मांग करती रहेगी।
मुख्य अतिथि शपूर्व सांसद #ब्रजलाल_खाबरी ने कहा कि केंद्र सरकार देश के किसानों के साथ सोतेला व्यवहार कर रही। किसान काले कानूनों को समाप्त करवाने के लिए काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार किसानों के प्रति संवेदनहीनता दिखा रही है।
कोषाध्यक्ष #संतोषठाकुर एवं जिलाउपाध्यक्ष श्रीमती #शकुन्तलापटेल जी ने कहा की सरकार किसानों की मांगों को नजरांदाज कर रही है।
जिला उपाध्यक्ष #सिद्धार्थदिवोलिया एवं महासचिव #दिपांशुसमाधिया ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द किसान विरोधी काले कानूनों को समाप्त करे।
मुख्य उपस्थिति-
पूर्व सांसद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष sc/st ब्रजलाल खाबरी
अनुज मिश्रा जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जालौन
संतोष ठाकुर कोषाध्यक्ष
सिद्धार्थ दिवोलिया उपाध्यक्ष
श्रीमती शकुन्तला पटेल उपाध्यक्ष दिपांशु समाधिया महासचिव
के के गहोई शहर उपाध्यक्ष
रामकुमार गुप्ता सचिव
राम मनोहर यादव सचिव
हरिओम निरंजन सचिव
राजेश मिश्रा पूर्व जिला महासचिव
मैराज सिद्दकी, अमित पांडेय पूर्व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस, रामहेत सोनकिया, चांद मंसूरी, ऋषभ बिदुआ राज, शिवम तिवारी, व्योम व्यास, पुरुषोत्तम त्रिपाठी, मयंक गौतम, श्रीमती रजना, श्रीमती राज कुमारी, श्रीमती भगवती, श्रीमती जानकी, प्रियांक तिवारी, मन्नू तिवारी, श्रीमती रानी, दीपक मिश्रा, श्रीमती जुलिस बेगम, श्रीमती अजरा बेगम, श्रीमती नाजमीन, श्रीमती रेस्मा, गुड्डू, अनीश आदि उपस्थित रहे।