भारी कोहरा के कारण जनजीवन अस्त-ब्यस्त

भारी कोहरा के कारण जनजीवन अस्त-ब्यस्त।
शहरी लोग घरों में बन्द,ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव जला कर बैठे ।
बुजुर्गों की स्थिति खराब, रजाई में घुस कर बैठें ।
रिपोर्ट-एस0एन0त्रिपाठी
लखनऊ से सुलतान पुर तक का भ्रमण के दौरान पाया गया कि ठण्ड का भयंकर प्रकोप है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा इस तरह फैला था कि गाडिय़ों की रफ़्तार 8-10 किलोमीटर प्रतिघण्टा थी । बड़े बाहन अधिकतर सडक के किनारे खड़े दिखे ।
ूू
अधिकतर स्थानों पर लोग लकडी का अलाव जला कर ग्रूप मे बैठे दिखाई दिए । किसान इस कोहरे के कारण अपने खेतों पर कार्य के लिए नही निकल पा रहे है । इस समय गेहूँ की बुवाई का समय है जो प्रभावित हो रहा है ।
दलहन एवम तिलहन जो फूल दार फसल है,उसको भारी नुकसान की सम्भावना है। आलू की खुदाई नही हो रही है, कोहरा के प्रभाव से फूल गोभी तथा पत्ता गोभी मे कालापन आ रहा,और उसमे कीडे पडने की उम्मीद दिखाई पड रही है ।