पीएम जन औषधि केंद्र से सिर्फ एक रुपये में खरीदें सैनिटरी नैपकिन_

पीएम जन औषधि केंद्र से सिर्फ एक रुपये में खरीदें सैनिटरी नैपकिन_
बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन ‘सुविधा’ का चार नैपकिन का पैक पीएम जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर बिकने वाले सैनिटरी नैपकिन की कीमत ढाई रुपये से घटाकर एक रुपये प्रति पैड कर दिया है.
महिला स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है.
मोदी सरकार को उम्मीद है कि सस्ती दर पर सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध होने से महिलाओं में इसके इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सकेगा और उनमें स्वच्छता की आदत बढ़ेगी. खास तौर पर मोदी सरकार ने ग्रामीण इलाके की महिलाओं को केन्द्रित कर यह अभियान शुरू किया है.
बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन ‘सुविधा’ का चार नैपकिन का पैक पीएम जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी . वी सदानंद गौड़ा ने इस बारे में कहा, “मुझे लगता है कि यह देश के गरीब लोगों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की ओर से हासिल की गई सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है.”
उन्होंने कहा , “लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया था कि 100 दिनों में देश की गरीब महिलाओं को एक रुपये में सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराई जाएगी. अब यह हकीकत में तब्दील हो गया है.”
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि सरकार ने ओक्सो-बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन एक रुपये में पेश किया है. सुविधा ब्रांड नाम से ये नैपकिन देशभर के 5,500 जन औपधि केंद्रों में उपलब्ध होंगे.
उन्होंने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण मोदी सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है. मांडविया ने बताया, “पिछले एक साल के दौरान जन औषधि केंद्रों से करीब 2.2 करोड़ सैनिटरी नैपकिन की बिक्री की गई है. नैपकिन की कीमतों में कमी से बिक्री में दोगुना उछाल आने की उम्मीद है. हम गुणवत्ता, किफायत मूल्य और पहुंच पर ध्यान दे रहे हैं.”
मोदी सरकार ने जन औषधि सुगम मोबाइल एप भी पेश किया है. इसकी मदद से उपयोगकर्ता नजदीकी जन औषधि केंद्रों का पता लगा सकते हैं और उस केंद्र पर कौन-कौनसी जेनेरिक दवाएं हैं, इसकी जानकारी कर सकते हैं