थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल बरामद करते हुए, 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल बरामद करते हुए, 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।*
रिपोर्ट ज्ञानेंद्र मिश्रा
दिनांक 22/23.11.2020 की रात्रि को श्री अरविन्द वर्मा पुत्र स्व0 स्वामी नाथ वर्मा निवासी-म0नं0 141 वार्ड नं0 20 ट्यूबेल काॅलोनी थाना कोतवाली जनपद देवरिया के घर से उसकी हीरो होण्डा स्पलैण्डर प्लस UP.52.M.1937 अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये जाने के संबन्ध में वादी श्री अरविन्द वर्मा पुत्र स्व0 स्वामी नाथ वर्मा निवासी-म0नं0 141 वार्ड नं0 20 ट्यूबेल काॅलोनी थाना कोतवाली जनपद देवरिया की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में मु0अ0सं0-861/2020 धारा-379 भादंसं व 179(1) मोटरयान अधि0 का अभियोग अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 विपिन मलिक चौकी प्रभारी गरूणपार थाना कोतवाली देवरिया द्वारा ग्रहण कर की जा रही है। उ0नि0 विपिन मलिक मय हमराही कां0 विनय प्रताप यादव, कां0 रमापति मौर्य चोरी की घटना का अनावरण करने हेतु आज दिनांक <img src="https://www.hslivenews.in/wp-content/uploads/2020/11/IMG-20201125-WA0229-300x225.jpg" alt="" width="300" height="225" class="alignnone size-medium wp-image-13065" />
25.11.2020 को क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर पिपरपाती पुलिया के पास से एक व्यक्ति को मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा अपना नाम पता विजय कुमार प्रजापति पुत्र विश्वनाथ प्रजापति निवासी-म0नं0336, गरूणपार वार्ड नं020 थाना कोतवाली जनपद देवरिया बताया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद मोटरसाईकिल हीरो होण्डा स्पलैण्डर प्लस UP.52.M.1937 के संबन्ध में कागजात मांगने पर नहीं दिखा पाया, जिसके संबन्ध में कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर उसके द्वारा उक्त मोटरसाईकिल चोरी किया जाना इकबाल किया गया। वादी द्वारा अपनी मोटरसाईकिल की शिनाख्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए मोटरसाईकिल को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
01. विजय कुमार प्रजापति पुत्र विश्वनाथ प्रजापति निवासी-म0नं0336, गरूणपार वार्ड नं020 थाना कोतवाली जनपद देवरिया।
बरामदगी का विवरणः-
01. मोटरसाईकिल हीरो होण्डा स्पलैण्डर प्लस UP.52.M.1937
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
01.उ0नि0 विपिन मलिक चौकी प्रभारी गरूणपार थाना कोतवाली देवरिया।
02.कां0 विनय प्रताप यादव, थाना कोतवाली देवरिया।
03.कां0 रमापति मौर्य थाना कोतवाली देवरिया।