क्षेत्र की जनता को बाढ़ से घबराने की जरूरत नहीं-विमलेश पासवान

क्षेत्र की जनता को बाढ़ से घबराने की जरूरत नहीं-विमलेश पासवान
रकहट।। शनिवार को विधायक विमलेश पासवान ने बांसगांव विधानसभा अंतर्गत विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर बाढ़ से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं बाढ़ नियंत्रण अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने राप्ती नदी के किनारे बसे कोठा, बेलकुर, भैसहा, रकहट, असवनपार, रियांव एवं पूरे गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने बांध के कटाव एवं रिसाव को रोकने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं स्थानीय ग्रामीणों का हौसला अफजाई किया।
विधायक ने कहा कि बाढ़ की तैयारियों को लेकर सरकार पहले से ही सजग थी। ग्राम असवनपार में 3 करोड़ 32 लाख और ग्राम पूरे में ढाई करोड़ की लागत से जिओ बैग टैगिंग कार्य कराया गया था जिसका लाभ आज मिल रहा है, किसी भी प्रकार का कटान और रिसाव नहीं हुआ है। सरकार बाढ़ जनित घटनाओं में मृत्यु होने पर चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को मुहैया करा रही है।