गगहा पुलिस की मेहनत लायी रंग

गोरखपुर–गगहा पुलिस की मेहनत लायी रंग।
शिवचरण जो कल रात में करकोल पुल घाट से लगभग 6:00 के करीब गिर गया था।
जो बहते बहते रात में ही कोठा। ग्राम के सामने नदी के अंदर पेड़ का सहारा लेते हुए रुक गया था। कोठा ग्राम वासियों की सुबह की सूचना पर उ0नि0 प्रभात सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ग्राम बेलकुर से नाव लेकर ग्राम कोठा पहुच कर के नाविक की मदद से बाहर निकाला गया।
मौके पर उसके चाचा उसकी मां व पत्नी उपस्थित आए थे जो अपने साथ लेकर गए गए इलाज हेतु पूछा गया तो बताएं कि मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं मुझे कोई दिक्कत नहीं है शेष कुशलता रही।
सभी ने SSP की गगहा पुलिस की प्रसंसा की।