तेज रफ्तार रोडवेज बस ने युवक को कुचला मौके पर ही मौत

तेज रफ्तार रोडवेज बस ने युवक को कुचला मौके पर ही मौत
चालक बस छोड़ मौके से हुआ फरार
रिपोर्ट दर्शन राजपूत
सौरीख कन्नौज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा नादेमऊ मैं समय करीब 5 बजे इंदरगढ़ की तरफ से आ रही इटावा डिपो की रोडवेज बस ने सुभाष इंटर कॉलेज नादेमऊ थाना सौरीख के पास बाइक सवार को टक्कर मार दी
बाइक सवार नादेमउ से इंदरगढ़ की तरफ जा रहा था उधर से आ रही रोडवेज बस की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई घटना के बाद उक्त रोडवेज ड्राइवर बस को घटनास्थल से भगा कर नादेमऊ कस्बे की तरफ आया जहां पर भीड़भाड़ होने के कारण ड्राइवर व कंडक्टर गाड़ी छोड़कर भाग गए। उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर है मृतक अमित कुमार पुत्र मुन्नू सिंह निवास सगरा कन्हौली थाना तिर्वा सचिन कुमार पुत्र राघवेंद्र निवासी उटकपुरा थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज का निवासी है जोकि सौरिख से बाजार करके अपने घर वापस जाते समय नादेमऊ पहुंचा ही था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है