मिशन रोजगार में लाभार्थी का चयन पात्रता के आधार पर किया जाएगा

मिशन रोजगार में लाभार्थी का चयन पात्रता के आधार पर किया जाएगा
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
समस्त विभाग मिशन रोजगार हेतु अपने कार्यालयों में हेल्प डेस्क स्थापित करें। समस्त विभाग रोजगार व स्वरोजगार हेतु सृजित मानव दिवसों को दो दिवसों में ऑनलाइन फीड कराएं। जनपद में श्रम व सेवायोजन विभाग में पंजीकृत श्रमिकों, प्रवासियों व अन्य बेरोजगारों को वरीयता के क्रम में रोजगार सृजित किये जायें एवं फीडिंग भी सुनिश्चित की जाए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन रोजगार अभियान के संबंध में विभागीय अधिकारियों से बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
उन्होंने जनपद में पंजीकृत कुल 20839 प्रवासी श्रमिकों में से अभी तक मात्र 529 श्रमिकों का श्रम विभाग द्वारा सेवायोजन पोर्टल पर मनावदिवस सृजित किये जाने की धीमी गतिबपर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए जाम्पाद में प्रवासीय श्रमिकों एवं विभिन्न विभागों, संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, निगमों, परिषदों, बोर्डों, तथा प्रदेश सरकार के विभिन्न स्थानीय निकायों, विकास प्राधिकरण तथा औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के माध्यम से उनमें कार्यरत कर्मचारियों जिनको आउटसोर्सिंग, स्वरोजगार, रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, तथा अप्रेंटिसशिप, भूमि आवंटन, विभिन्न प्रकार के लाइसेंसों व अनुमतियों आदि के माध्यम से रोजगार, स्वरोजगार का अवसर प्रदान किया गया है, उनको सेवायोजन की वेबसाइट पर पंजीकृत करते हुए उनको विभिन्न विभागों द्वारा फीडिंग की कार्यवाही कर ऑनलाइन डाटा अंकित किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, पशुधन, दुग्ध विकास, मत्स्य विभाग, टेक्सटाइल, हॉर्टिकल्चर, खाद्य प्रसंस्करण, डूडा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, खादी ग्रामोद्योग, लघु उद्योग, चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, पंचायतीराज विभाग, ग्राम विकास, समाज कल्याण, शहरी विकास, महिला कल्याण, बाल विकास, क्रीड़ा, युवा कल्याण, बेसिक शिक्षा, लोक निर्माण आदि विभागों से मिशन रोजगार को दृष्टिगत रखते हुए हेल्प डेस्क स्थापित किये जाने एवं मानव दिवस सृजित करने एवं उनको रोजगार के अवसर प्रदान करने हतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि तैयार कार्ययोजना के अनुसार आंकड़े एकत्रित करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित नियुक्तियों, प्रशिक्षणों, अनुमतियों, आवंटन आदि के माध्यम से रोजगार से अधिक से अधिक मात्रा में युवाओं को जोड़े जाने के निर्देश दिए।मिश्र ने कहा कि समस्त विभागों द्वारा स्थापित की जाने वाली हेल्प डेस्क पर यह अनिवार्य होगा कि विभाग से संबंधित रोजगार स्वरोजगार कौशल प्रशिक्षण तथा अप्रेंटिसशिप के माध्यम से रोजगार स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाने में संबंधित कार्यक्रमों की सूचना उपलब्ध रखी जाए तथा एक पंजिका भी बनाई जाए जिसमें प्रत्येक ऐसे व्यक्ति जो कि राज्य सरकार के द्वारा अथवा केंद्र सरकार के द्वारा पोषित परंतु राज्य सरकार द्वारा संचालित रोजगार स्वरोजगार आदि हेतु सक्षम बनाने वाले कार्यक्रम का लाभ उठाकर रोजगार पाने का इच्छुक का विवरण रखा जाएगा तथा समय-समय पर विभिन्न योजनाओं में लाभार्थी चयन के समय उसको सूचित करके बुलाया जाएगा तथा पात्रता के आधार पर संबंधित कार्यक्रमों में चयनित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा नियमित रूप से रोजगार स्वरोजगार कौशल प्रशिक्षण तथा अप्रेंटिसशिप की योजनाएं ऑनलाइन चलाई जा रही हैं उनको भी रोजगार हेल्प डेस्क के माध्यम से संबंधित पंजिका में अंकित व्यक्तियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित कर डाटाबेस तैयार किया जाए एवं तैयार डेटाबेस को प्रत्येक 15 दिनों के अंतराल पर इस हेतु तैयार किये जाने वाले पोर्टल पर भी अपलोड की जाएगी।उन्होंने निर्देश दिए कि इस हेतु विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कराये जाएं जिनमें स्थानीय प्रतिनिधियों, मा0 विधायक, मा0 सांसद एवं जनपद के प्रभारी मंत्री Jई को भी आमंत्रित किया जाए एवं उनको नियुक्ति पत्र आदि वितरित किये जायें। बैठक के दौरान परियोजना निदेशक, उपनिदेशक कृषि, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा एवं एन0आर0एल0एम0 आदि संबंधित विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।