आईपीएस नारायणपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा ने चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन

आईपीएस नारायणपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा ने चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन
रुद्रपुर। स्थानीय इंदिरा पब्लिक स्कूल नारायणपुर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा बच्चों में कला के प्रति रुचि जगाने और उनके रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने हिस्सा लिया और अपनी अद्वितीय कलाकृतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने विविध विषयों पर आधारित चित्र बनाए, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय एकता, और सांस्कृतिक धरोहर जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे। इन चित्रों में बच्चों की कल्पना शक्ति और उनके द्वारा व्यक्त की गई भावनाओं ने सभी को प्रभावित किया।
समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार एवम प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया और उनकी कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस पहल के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित किया और उन्हें कला के क्षेत्र में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर से आये राजभाषा प्रबंधक मोहम्मद शकील अहमद ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से न केवल बच्चों की कला कौशल में सुधार होता है, बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति और समाज के प्रति जागरूकता भी मिलती है। उन्होंने अनन्या साहनी, स्नेहा पासवान, अंशु साहनी, अनन्या राय, खुशी चौधरी, अर्चना प्रजापति, नंदिता गिरी के द्वारा बनाए गए चित्रकला की भूरी भूरी प्रसंसा की। साथ ही इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर विश्वकर्मा एवम सभी प्रतिभागियों और विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।
उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर से राजभाषा प्रबंधक मोहम्मद शकील अहमद, मधुरेंद्र कुमार पाण्डेय शाखा प्रबंधक रुद्रपुर, प्रबंधक शिवानंद विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य रामेश्वर विश्वकर्मा, कार्यालय प्रभारी दिनेश प्रकाश विश्वकर्मा मोनू, मानवेंद्र, मिथिलेश साहनी, निशा सिंह, समीक्षा पांडे, रागिनी राव, निशा यादव, नंदिनी गिरी, कृतिका सिंह, वंदना सिंह, उत्तम राव, सत्यम यादव, शिवम् यादव आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।