ग्राम प्रधान पद मतगणना से असंतुष्ट प्रत्याशी ने पुनः मतगणना के लिए दी यचिका

जनपद देवरिया स्थित तहसील रूद्रपुर के विकासखंड रूद्रपुर में ग्राम पंचायत मलहपुरवा के ग्राम प्रधान पद मतगणना से असंतुष्ट प्रत्याशी आयुस उर्फ़ हिमालय यादव व हरेन्द्र यादव द्वारा न्यायालय विहित प्राधिकारी /उपजिलाधिकारी रूद्रपुर के वहाँ चुनाव याचिका अपने अधिवक्ता गोपीनाथ यादव (विधिक सलाहकार एण्टीकरप्शन कोर देवरिया)
के साथ प्रस्तुत कर मतगणना में हुई धांधली व अनुचित प्रभाव व प्रलोभन का आरोप लगाया जो क़ानूनी प्रक्रिया अपनाकर अंतिम रुप से याचिका कर्ता के पक्ष में आदेशित किया गया और याचिका स्वीकार कर दिनांक 17.09.2024को ग्राम पंचायत मलहपुरवा के ग्राम प्रधान पद के मतगणना की पुनः मतगणना की जायेगी l