सिकरीगंज क्षेत्र अहिरौली खूर्द में दबंगो ने मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

*सिकरीगंज क्षेत्र अहिरौली खूर्द में दबंगो ने मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत*
मृतक फाइल फोटो
गोरखपुर दक्षिणांचल क्षेत्र सिकरीगंज के अहिरौली खुर्द में गोलियों के तड़तड़ाहट से हड़कम्प मच गया , दबंगो ने 20 वर्षीय यूवको को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया । मौत की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया ।
मामला सिकरीगंज क्षेत्र अहिरौली खुर्द का है ,जहां पुरानी रंजिस को लेकर मनबढो ने 20 वर्षीय आदेश चौधरी पुत्र बिनोद चौधरी को पैर में व हाथ मे गोली मार कर हत्या कर दी । आरोप है गांव बृजेश त्रिपाठी उर्फ जगरनाथ तिवारी नामक ब्यक्ति को हाथ और पैर में गोली मार कर गम्भीर कर दिया ,जिसका इलाज के दौरान अभी अभी मौत हो गई ।
स्थानीय पुलिस आरोपी के तलास में जुट गई है , मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया ।