जनपद देवरिया के समस्त थानों पर ’थाना समाधान दिवस’ का किया गया आयोजन*

*जनपद देवरिया के समस्त थानों पर ’थाना समाधान दिवस’ का किया गया आयोजन*
*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना भाटपाररानी में सुनी गयी समस्याएं*
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
आज दिनांक 13.01.2024 को जनपद देवरिया के समस्त थानो पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । समस्त थानों पर राजस्व के अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहकर उनके द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया एवं संयुक्त रूप से राजस्व व पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुच कर कई समस्याओं का निस्तारण भी कराया गया। इसी क्रम मे जिलाधिकारी देवरिया श्री अखण्ड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संकल्प शर्मा द्वारा थाना भाटपाररानी में जनसमस्याओं को सुना गया जिसके क्रम में थाना भाटपाररानी पर कुल 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 01 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कराया गया। शेष प्रार्थना पत्रों में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर उनके निस्तारण हेतु संबन्धित को उचित दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के संबन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर कुल 71 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 21 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।