बिना सूचना के विभाग ने अनुरक्षण कार्य के नाम पर पाँच घंटा काटी बिजली उपभोक्ता रहे हलकान
*बिना सूचना के विभाग ने अनुरक्षण कार्य के नाम पर पाँच घंटा काटी बिजली उपभोक्ता रहे हलकान*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर के महीगंज स्थित 132 केवी पावर हाउस पर अनुरक्षण कार्य के नाम पर उपभोक्ताओं को मीडिया/ सोशल मीडिया पर बिना सूचना दिए पाच घंटा विद्युत आपूर्ति बाधित किया जिससे उपभोक्ता हलकान दिखे
मालूम होगी 132 केवी पावर हाउस पर कार्य के लिए वहां के अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया या मीडिया को सूचना दी जाती है ताकि उपभोक्ता अपने हिसाब से सभी तैयारियां पूर्ण कर लें लेकिन रविवार को बिना सूचना दिए 132 के अनुरक्षण कार्य को लेकर 12:00 से 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही
इस संबंध में एसडीओ रुद्रपुर से फोन से संपर्क करना चाहा तो फोन रिसीव नहीं हुआ