सब्जी लेने गए व्यक्ति को मनबढो ने पीटा चार पर मुकदमा दर्ज
*सब्जी लेने गए व्यक्ति को मनबढो ने पीटा चार पर मुकदमा दर्ज*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
 रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अवस्थी  चौराहे पर भरोदिया  निवासी संजय गौड़ जो सब्जी लेने गए थे जहां मारने पीटने  पर पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया
भरोहिया निवासी संजय गौड़ ने दिए गए तहरीर में कहा कि हम अवस्थी चौराहा है पर सब्जी लेने गए थे जहां उक्त गांव के ही राजेंद्र यादव सचिन नितिन राज ने हमको गाली गुप्ता देते हुए मारा पीटा और जार से मारने की धमकी देने लगे जिस पर पुलिस ने उक्त लोगों के विरुद्ध 323 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया
 
                         
                                 
                                 
                                