मारपीट में नव लोगों पर बलवा का मुकदमा दर्ज
*मारपीट में नव लोगों पर बलवा का मुकदमा दर्ज*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर नगर में मारपीट पर पुलिस ने नव लोगो के विरुद्ध बलवा का मुकदमा पंजीकृत किया है
रुद्रपुर नगर के मच्छरहटा वार्ड निवासी जयप्रकाश मद्धेशिया ने दिए गए तहरीर में कहा कि 18 नवंबर को रात्रि 8:30 बजे छठ पूजा से घर आ रहे थे कि मोहल्ले में ही उक्त वार्ड के लोगों ने मेरे लड़के को घेर कर गाली गुप्ता देने लगे जिस पर वह किसी तरह जान बचाकर घर भाग कर आया जहां उक्त लोगों ने लाठी डंडा राड से लेकर घर पर हमला बोल दिया जिससे हम लोग बुरी तरह घायल हो गए
पुलिस ने जयप्रकाश मद्देसिया के तहरीर पर मन्नू विनोद राजेश मनीष अजीत शालू धीरज नीरज आलोक के विरुद्ध 147 323 504 506 452 325 352 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया