सरकार की योजनाओं में दर्जनों लाभार्थी का आवास पाकर खिले चेहरे

*सरकार की योजनाओं में दर्जनों लाभार्थी का आवास पाकर खिले चेहरे*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
*विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौपाल लगाकर किसानों को दी गई जानकारी*
रुद्रपुर देवरिया सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम जाफराबाद वह एकला मिश्रौलिया में विकासखंड रुद्रपुर द्वारा एक चौपाल लगाया गया जहां संबंधित विभाग के अधिकारियों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी किसानो को दी
नायव तहसीलदार शिवेन्द्र
कौन्डियल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा समावेशी विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है इसके जरिए देश के कोने में समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है
जिला मंत्री महेश मणि ने कहा कि सरकार द्वारा भारत संकल्प यात्रा का मकसद स्वच्छता बिजली आवास रोजगार आयुष्मान भारत म गरीब कल्याण योजना और पीएम आवास योजना जैसी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचे और लोग इससे लाभान्वित हो सके
गयी इस दरमियान नायव तहसीलदार द्वारा एकला मिश्रौलिया के मुसहर टोला में दस लाभार्थियो को प्रधानमंत्री आवास योजना तहत वनाये घर की चाबी सौपी गयी वही जाफराबाद में प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया
विकासखंड अधिकारी तारकेश्वर तिवारी ने किसानो को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया चौपाल में नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डियल खंड विकास अधिकारी का तारकेश्वर तिवारी ए डी ओ आईएसबी वीरेंद्र प्रताप मिश्र ए डी ओ कृषि उमेश चंद ए डी ओ पंचायत अंबिका प्रसाद पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर डी राम सीडीपीओ दयाराम व प्रधान सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे