बस स्टेशन कैंपस में मिला सब्जी व्यवसायी का शव
 
                *बस स्टेशन कैंपस में मिला सब्जी व्यवसायी का शव*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर स्थित बस स्टेशन परिसर में एक सब्जी व्यवसायी मंगलवार की सुबह मृत अवस्था में पाया गया जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम एक भिजवाया जानकारी के अनुसार भलुवनी के बरियारपुर मिश्र के मूल निवासी राजबली उम्र 50 वर्ष पुत्र मानिक गुप्ता अपने परिवार के साथ रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर के लाला टोली वार्ड में शीतला माता मंदिर के निकट मकान बनाकर रहते थे जो सब्जी का व्यवसाय करते थे मंगलवार की सुबह वह सब्जी का मार्केट करने चौरी चौरा गए थे जहां रात तक वापस न आने पर परिजन परेशान हो उठे वह मोवाइल घर ही छोड़ गये थे काफी खोजबीन के वाद परिजन रुद्रपुर कोतवाली गए थे जहां बुधवार की सुबह राजबली  रुद्रपुर बस स्टेशन कैंपस में मृत अवस्था में पाये गये
 सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी व कार्यवाहक थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव मौके पर पहुंची जहां घटना की छानबीन करते हुये शव को पोस्टमार्टम हेतू भिजवाए
उपस्थित लोगों ने पुलिस पर गुमशुदी न लेने का आरोप भी लगाया
क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही परिजनों के द्वारा तहरीर मिलते ही मुकदमा  दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी
राजबली को चार संताने थी जिसमें बड़ी पुत्री किरण उम्र 30 वर्ष पूनम 25 वर्ष जिनकी शादी हो गई थी सूरज उम्र 22 वर्ष दीपक उम्र 19 वर्ष थे राजबली के परिवार का रो रो के बुरा हाल था
 
                         
                                 
                                 
                                