क्रिकेट मैच देखने के दौरान कहासुनी व मारपीट मे पांच के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
*क्रिकेट मैच देखने के दौरान कहासुनी व मारपीट मे पांच के विरूद्ध मुकदमा दर्ज*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर में क्रिकेट देखने के बीच हुई कहा सुनी व हुई मारपीट में पुलिस ने मन्नू मद्धेशिया के तहरीर पर 5 के विरुद्ध बलवा का मुकदमा पंजीकृत किया है
मन्नू मद्धेशिया ने दिए गए तहरीर में कहा कि 19 नवंबर को 7:00 बजे क्रिकेट मैच के देखने के दौरान हुई कहासुनी में कुछ लोग लाठी डंडा से मार पीट जिसमे बीज बचाव करने गये आदित्य व किरण घायल हो गए जहां पुलिस ने मन्नू मद्धेशिया के तहरीर पर संदीप विशाल बबलू मोनू अनूप के विरुद्ध 147 323 504 506 336 के तहत मुकदमा दर्ज किया