दो पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
*दो पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन चौकी के अंतर्गत ग्राम रामनगर निवासी झपसी निषाद ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर केवाईसी के बहाने अपने भतीजे पर फर्जी जमीन बैनामा कराने का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है
रामनगर निवासी झपसी पुत्र स्वर्गीय बिहारी उम्र 90 वर्ष ने दिए गए तहरीर में कहा कि मैं शरीर से कमजोर हूं जिसको आंख से कम दिखाई व कान से कम सुनाई देता है जहां मेरे एक भी संतान नहीं है हमने अगस्त 2018 को अपने बड़े भाई के लड़के राम लखन रामाज्ञा मोती अदालत पुत्र स्वर्गीय तपसी को रुद्रपुर तहसील में अपने चल अचल संपत का रजिस्टर्ड वसीयत कर दिया था बीच में भतीजा मोतीलाल जो घर पर था वह उसकी पत्नी आशा देवी ने वृद्धा पेंशन के बहाने खाता में केवाईसी कराने के नाम पर आधार और पासबुक मांगा और फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर जमीन बैनामा करा लिया
झपसी निषाद के तहरीर पर पुलिस ने भतीजा मोतीलाल निषाद व पत्नी आशा देवी के विरुद्ध 419 420 406 के तहत मुकदमा की पंजीकृत किया