धूमधाम से मनाई गई लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती
 
                *लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर देवरिया पुलिस द्वारा किया गया “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन*
रिपोर्ट ऋषिकेश दुबे
*150वें राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर राष्ट्रीय एकता के लिए लगायी गयी दौड़-*
आज दिनांक 31.10.2025 को भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देवरिया पुलिस द्वारा जनपद में एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता के भाव को सशक्त करने के उद्देश्य से आज प्रातः “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया ।
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस लाइन देवरिया में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आनन्द कुमार पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री संजय कुमार रेड्डी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। एकता की दौड़ में जनपद के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण,रिक्रूट आरक्षी, एनसीसी कैडेट्स, विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ तथा सम्भ्रात नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
“रन फॉर यूनिटी” पुलिस लाइन देवरिया से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए पुलिस लाइन परेड़ ग्राउण्ड पर समाप्त हुई । पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने “एक भारत-श्रेष्ठ भारत”, “देश की एकता हमारी जिम्मेदारी” और “सरदार पटेल अमर रहें” जैसे नारों से शहर में एकता और सद्भाव का संदेश फैलाया ।
“सरदार पटेल के जीवन से हमें देश की एकता, समर्पण और सेवा की प्रेरणा मिलती है। आज का दिन हमें यह संकल्प दिलाता है कि हम समाज में एकता और भाईचारे को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहें।”
इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारीगण द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 
                         
                                 
                                 
                                