डिवाइडर से टकराई वाइक चाचा-भतिजा की हुयी मृत्यु एक गंभीर रूप से घायल

*डिवाइडर से टकराई वाइक चाचा-भतिजा की हुयी मृत्यु एक गंभीर रूप से घायल*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
*रुद्रपुर क्षेत्र के रनिहवा गांव से तिलक में शामिल होने गए थे तीनों युवक*
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रनिहवा से तिलक में पल्सर बाइक से शामिल होने गए तीन युवकों में बाइक डिवाइडर से टकराने से चाचा भतीजा की मौके पर मृत्यु हो गई जहां एक गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए घायल को अस्पताल भिजवाया
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रनिहवा उर्फ चिरईगोड़ा गांव के अनसुईया देवी के घर से भाटपार रानी थाना क्षेत्र के महिपार गांव शुक्रवार रात को तिलक गया था जिसमे शामिल होने गांव गोविंद राजभर उम्र 25 वर्ष अपने पल्सर बाइक से अपने भतीजे आदित्य राजभर उम्र 11व किशन चौहान उम्र 24 को लेकर जा रहे थे कि देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर पर बहादुरपुर गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। रफ्तार तेज होने से सभी सवार सड़क पर जा गिरे जिससे मौके पर ही गोविंद व आदित्य की मौत हो गई जब कि किशन गंभीर रूप से घायल हो गया का सूचना मिलते ही भाटपार पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल किशन को मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया में इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। गोविंद माता-पिता का इकलौता संतान था। घटना के बाद मां बिंदु देवी और पिता गुड्डू राजभर बदहवास है। जबकि आदित्य दो भाईयों में बड़ा था। मौत के बाद मां नीरु देवी दहाड़े मारकर रो रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने बताया कि बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई जिससे दो की मौत हो गई एक गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पुलिस पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है