एम एल सी डा.रतनपाल सिंह ने दिया मदनपुर न.प.को डेढ़ करोड़ की सौगात

*एम एल सी डा.रतनपाल सिंह ने दिया मदनपुर न.प.को डेढ़ करोड़ की सौगात*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
*नगर की सुविधा पर विशेष ध्यान दे रही भाजपा सरकार: डॉ. रतनपाल*
रुद्रपुर देवरिया विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने मदनपुर नगर पंचायत को जल निकासी हेतू डेढ़ करोड़ रुपए की सौगात दी है जिसके स्वीकृति शासन ने कर दी है
यह जानकारी डॉक्टर रतनपाल सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दी
उन्होंने कहा कि मदनपुर नगर पंचायत में विकास कार्यो को नए सिरे से गति देने का प्रयास किया जा रहा है, मदनपुर के मालपट्टी की आबादी, केवटलिया के मुख्य मार्ग से, कोटिया मोहल्ला में मदरसा के करीब से बथुआ नाला को जाने मार्ग पर जल निकासी का काम कराया जाएगा। करीब डेढ़ करोड़ रुपये से कराये जाने वाले कार्य के लिए प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने धन जारी कर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को कार्य कराने का निर्देश दिया है।
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार लोगों के मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए धरातल पर योजनाएं लागू कर रही है। प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी के साथ सुरक्षा भी दिया दिया जा रहा है। सुविधाएं मिलने से यूपी में अन्य देश के व्यापारी भी अब निवेश कर उघोग को बढ़ावा दे रही है। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है। यूपी में दूसरे प्रदेश के लोग भी नौकरी करने के लिए आ रहे है। क्षेत्र में विकास का नया कीर्तिमान बन रहा है।