पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद ने श्रद्धालुओ में बाटी पूजा की सामग्री

पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद ने श्रद्धालुओ में बाटी पूजा की सामग्री
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया सूर्य उपासना छठ के त्योहार पर सेमरौना स्थित बथुआ रिवर फ्रंट पर बनाए गए छठ घाट में स्थानीय विधायक पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद में अपने कार्यकर्ताओं के साथ महिलाओं में पूजा की सामग्री वितरित की और उनके मंगल की कामना की रविवार को अस्तचल गामी सूर्य के अर्ध्य देने जा रही महिलाओं को जयप्रकाश निषाद ने भाजपा द्वारा बनाए गए कैंप कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठेलाल निगम भाजपा नेता मोहन उपाध्याय शिवहरि त्रिपाठी राजू गुप्ता नगर अध्यक्ष दिलीप जायसवाल अरविंद शुक्ला आदि कार्यकर्ताओं के साथ छठ घाट पर जा रही ब्रती महिलाओं को पूजा के सामग्री माचिस मोमबत्ती दिया अगरबत्ती आदि सामग्री वितरित किया और कहा कि यह त्यौहार आस्था का त्यौहार है जहां सभी महिलाएं अपने घर के सुख समृद्धि व उनके मंगल कामना के लिए व्रत रखती हैं जहां आज हम भी उपस्थित होकर उन छठी व्रती महिलाओं के पूजा पाठ में सहभागिता निभाई