जम्फर जोड़ने गए संविदा कर्मी लाइनमैन की करंट लगने से हुई मृत्यु

जम्फर जोड़ने गए संविदा कर्मी लाइनमैन की करंट लगने से हुई मृत्यु
विभागीय लापरवाही से एक और गई जाननं
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के डाढ़िया निवासी संविदा कर्मी लालमैन की पचलड़ी बिजली घर के पास जम्फर जोड़ते समय अचानक करंट उतरने से झुलसकर मौत हो गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस राजू को अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों में मृत्यु घोषित कर दिया परिजनों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया वहीं बिजली विभाग के जिम्मेदार अफसर घटनास्थल पर नहीं पहुंचे
जानकारी के अनुसार नगवां खास निवासी राजू प्रसाद पुत्र नेबूलाल उम्र 27 ँवर्ष पचलड़ी बिजली घर पर संविदा कर्मी लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे जहां वह सोमवार की सुबह पचलडी फीडर के पास जम्फर जोड़ रहा था कि अचानक बिजली आ गई जिससे वह झुलसकर नीचे गिर गया जहां मौके पर हड़कंप मच गई
सूचना मिलते ही एकौना थानाध्यक्ष अर्चना सिंह मौके पर पहुंची तब तक लोगों की भीड़ लग गई मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव बिना परिजन के आए शव को पोस्टमार्टम भिजवा दिया
बताते चले की पचलड़ी पावर हाउस पर पांच फीडर निकले हैं जिसमें ईस्ट सिलहटा नॉर्थ साउथ सहित बसडीला फीडर है
जिसमें नार्थ फिडर से एसी चलता है जहां वह डी सी बैटरी को चार्ज करता है नॉर्थ फीडर रात्री 10. 20 पर बंद होने से एक-एक कर साउथ फीडर 11.25 ईस्ट व वससिला फीडर एक 1.15 पर बैठ गया जहां हजारों उपभोक्ता अंधेरे में मे हो गये.सुबह राजू लाइनमैन पचलड़ी फीडर पर जम्फर जोड़कर फाल्ट को चेक कर रहा था कि अचानक करंट आने से वह झुलस गया और उसकी मौत हो गई
विभागीय लापरवाही से पकड़ी फीडर पर एक बच्चे की हुई थी मौत
ऐसे ही पकड़ी फीडर पर विभागी लापरवाही से पल में करंट उतरने से एक बच्ची की मौत हो गई थी जहां गांव वालों ने हंगामा किया था जहां मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने मामला को शांत कराया था कुछ दिन पूर्व वैदा के पास तार टूट के गिरने से चार लोग झुलस गए थे इसके बाद भी बिजली के जिम्मेदार अधिकारी एसडीओ और जेईं के कान पर जू नहीं रेगता है