किशोरी ने नदी में कूद कर दी जान
किशोरी ने नदी में कूद कर दी जान
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया मदनपुर नगर पंचायत के मदनपुर थाना अंतर्गत मदनपुर गोला निवासी जमशेद की पुत्री शनिवार की देर शायम 7:00 बजे सेमरा पुल से नदी में कूद कर जान दे दी
सूचना मिलते ही मदनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख मदनपुर थानाध्यक्ष सहित सैकड़ो गांव वासी पुल पर पहुंच गए जहां नाव द्वारा किशोरी की खोजबीन की लेकिन रात्री होग के कारण समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल सका