पंचायत सहायक ने साक्ष्य के साथ खंड विकास अधिकारी से की शिकायत

पंचायत सहायक ने साक्ष्य के साथ खंड विकास अधिकारी से की शिकायत
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विकासखंड के ग्राम तारा सारा के पंचायत सहायक पन्नेलाल ने उक्त गांव के एक युवक पर जबरदस्ती मारपीट कर सरकारी कार्यालय से कंप्यूटर व सामग्री उठा लेने का आरोप लगाते हुए वीडियो के साथ खंड विकास अधिकारी रुद्रपुर को एक पत्र दिया है
दिए गए खंड विकास अधिकारी को पत्र में कहा कि 26 अक्टूबर को गांव के प्रवीण उर्फ राहुल ने जबरदस्ती पंचायत भवन कार्यालय में घुसकर कंप्यूटर सहित अन्य सामग्री उठा ले गए जहां रोकने पर लात घूसो से मारा इस दरमियान मोबाइल से बना रहे वीडियो मे मोवाइल को भी तोड़ दिया