नव दिवसीय कथा का हुआ शुभारंभ, निकली भव्य कलश यात्रा

नव दिवसीय कथा का हुआ शुभारंभ, निकली भव्य कलश यात्रा
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के नारायनापुर में नौ दिवसीय कथा का प्रवचन का शुभारंभ आज कामाख्या देवी के पुजारी विद्वान केशव प्रसाद मिश्र द्वारा किया गया जहां अयोध्या से पधारे कलाकारों ने रामलीला का आयोजन किया
कथा शुभारंभ के पूर्व माताओ एवं बहनों द्वारा कलश यात्रा निकाला गया जो नारायनापुर से होकर पांडे माझा राजभर पहुंचा जहां गोर्रा नदी से पवित्र जल लेकर गाजे वाजे के साथ विद्वान केशव प्रसाद मिश्र के सानिध्य में कलश यात्रा कथा मंडप पहुंचा जहां यजमान शशि प्रकाश राव द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच कलश का स्थापना हुआ
कथा के आयोजक यजमान शशि प्रकाश राव ने बताया कि कथा के साथ रामलीला का भी आयोजन किया गया है जहां दिन में रामलीला व रात्रि में पंडित केशव प्रसाद मिश्र द्वारा प्रवचन होगा
यह कथा 9 दिन तक चलेगा जहां दसवें दिन समापन किया जाएगा कलश यात्रा में विश्वनाथ राव गोरख राव उमेश प्रकाश राव जयप्रकाश राव ऋषि राव अनिरुद्ध सिंह संजीव सिंह सूरज निषाद अजय निषाद आदि भक्तगण थे