पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन में “मिशन शक्ति” फेज-4 अभियान के अंतर्गत चला कार्यक्रम

‼️मिशन शक्ति फेज-4.0 -सुरक्षा, सम्मान व स्वालंबन‼️
पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन में “मिशन शक्ति” फेज-4 अभियान के अंतर्गत-
🔹
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
*जनपद के समस्त थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल द्वारा विद्यालयों में दौड़/खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा बालिकाओं को छेड़खानी/महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में किया गया जागरुक ।*
🔹 जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने व महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण करने के संबंध में ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन
प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ”मिशन शक्ति फेज 4‘‘ के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों के महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा थाना क्षेत्र के गाँवों/स्कूलों में ग्राम चौपाल का आयोजन कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में ग्राम चौपाल के आयोजन करने की शुरुआत की गई है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना, पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नहीं आना पड़ेगा अपितु स्थानीय पुलिस नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवों में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा ।
इसी क्रम में आज दिनांक 19.10.23 को जनपद के सभी थानों की महिला बीट पुलिस/शक्ति दीदी, महिला हेल्प डेस्क सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण द्वारा गांव, कस्बा, स्कूल/कॉलेज/कोचिंग संस्थानों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में ग्राम चौपाल/जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ शक्ति दीदी के रूप में जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है ।
इस क्रम में समस्त थानों की महिला सुरक्षा दलों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर विभिन्न प्रकार के खेलकूद व दौड़ कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें विजेता बालिकाओं को पुरस्कृत करते हुए उत्साहवर्द्धन किया गया तथा खेलकूद के माध्यम से बालिकाओं को छेड़खानी/ महिला सम्बन्धी अपराध/महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी साथ ही साथ महिलाओं /बालिकाओं की सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसी यू0पी0-112 नम्बर/ वूमेन पावर लाइन 1090/यूपी काप एप/ 181 महिला हेल्पलाइन/1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/1098 चाइल्ड हेल्पलाइन/102 स्वास्थ्य सेवा/108/1930 साईबर हेल्पलाइन के बारे में अवगत कराते हुए प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के उत्थान हेतु चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुये पैम्पलेट वितरित किये गये।