राजस्व टीम द्वारा पैमाइश को लेकर मची अफरा तफरी अधिवक्ता से हुई बहस

राजस्व टीम द्वारा पैमाइश को लेकर मची अफरा तफरी अधिवक्ता से हुई बहस
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
हजारों की उमड़ी भीड़ मे नेताओं के समर्थकों ने लगाए नारे पुलिस ने लाठी भाजँकर भीड़ को किया तितर-वितर
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर के लेड़हा में एक परिवार के पाचँ सहित 6 लोगों की हुयी निर्मम हत्या में प्रेम यादव सहित तीन लोगों को बेदखली का नोटिस जारी में प्रेम के परिजन द्वारा अधिवक्ता के साथ तहसीलदार न्यायालय कोर्ट में आपत्ति दाखिल के दौरान न्यायालय द्वारा स्थलीय निरीक्षण में 9 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की जहां आज पुलिस बल के साथ एस डी एम रत्नेश तिवारी तहसीलदार अरुण कुमार यादव नायव तहसीलदार अनिल कुमार तिवारी अपने दर्जनों लेखपाल कांनुगो व कर्मचारियों के साथ लेड़हा पहुंचे जहां मौके तहसीलदार द्वारा कांगो की दो टीम गठित की गई जहां एक टीम में आधा दर्जन लेखपाल के साथ मकान के एक छोर से तथा मकान के दूसरे छोर से पैमाइश करना चाहा तो प्रेम के अधिवक्ता गोपीनाथ व सहयोगी टीम ने से तहसीलदार से पैमाइश को लेकर बहस भी हुई
वही लेड़हा मे प्रेम के समर्थन मे जुड़े नेताओ के समर्थकों ने नारेबाजी की तो पुलिस बल को लाठी भाजना पड़ा
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय पहुंचे जहां मौके की नजाकत देखते हुए क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव ने रुद्रपुर ,भलुवनी बरहज, मदनपुर, एकौना, रामपुर कारखाना ,सुरौली आदि की फोर्स लगा दी गई
जहां संकल्प शर्मा के निर्देश पर बैरिया चौराहे पर एकौना थाना अध्यक्ष अर्चना सिंह को लगाया और मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया
मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय बोले
मौके पर पहुंचे मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने कहा कि वांछित अभियुक्त द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया है जिसकी पैमाइश राजस्व कर्मी द्वारा कराई गई है जिसके तहत बेदखली का आदेश जारी हुआ है जहां हुयेअवैध अतिक्रमण को हटाते सरकारी जमीन से कब्जा मुक्त कराया जाएगा