प्रेम यादव के घर पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष दी सांत्वना निष्पक्ष जांच की मांग की

प्रेम यादव के घर पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष दी सांत्वना निष्पक्ष जांच की मांग की
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया फतेहपुर के टोला अभयपुर में प्रेम यादव के घर पैमाइश के दौरान सपाईयों का जमवाड़ा लग गया जहां नेताओं के समर्थकों ने न्याय दो न्याय दो का जमकर नारा लगाया जहां भीड़ को देखकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तीतर वितर किया
सोमवार को पैमाइश के दौरान प्रदेश सचिव पूर्व जिलाध्यक्ष गोरखपुर अवधेश यादव देवरिया के सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव अपने दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रेम यादव के घर पहुंचे
और प्रेम के परिजनों से मिलकर उन्हें संतावता देते हुए कहा कि सपा सरकार आपके साथ खड़ी है कोई भी कार्य नियमानुसार होगा सरकार से मांग करूंगा की जांच निष्पक्ष हो निर्दोष को न फसाया जाए
राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय अहिर महासभा के आशुतोष अहीर पिछड़ा पिछड़ा वर्ग के नेता हनुमान यादव अविनाश यादव सहित सपा नेता डब्लू मणि त्रिपाठी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अवनीश यादव प्रेम यादव के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें संवेदना व्यक्त की
जिलाध्यक्ष के साथ नगीना सिंह लक्ष्मण निषाद अशोक सिंह कुशवाहा राजेश यादव जोगिंदर यादव आदि लोग थे