चिड़िया को दाना खिलाने गये सपा नेता वीरेंद्र शर्मा सीढ़ी से गिरकर हुये घायल

चिड़िया को दाना खिलाने गये सपा नेता वीरेंद्र शर्मा सीढ़ी से गिरकर हुये घायल
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष लालमति शर्मा के प्रतिनिधि सपा नेता पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव वीरेंद्र शर्मा शनिवार को सुबह चिड़िया को दाना खिलाते जाते समय सीढी से गिरकर घायल हो गए जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान आराम करने की सलाह दी
वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि रोज चिड़िया व कबूतर को दाना खिलाने छत पर जाते हैं जहां सोमवार को नमकीन खिलाने जा रहे थे कि अचानक सीढी से पैर फिसल गया जहां सीने में चोट लगी है जहां डॉक्टरों में एक्सरे के उपरांत डाक्टर ने आराम करने की सलाह दी है
घायल की खबर सुनकर सुरेंद्र देव मिश्रा राम प्रताप पांडे मनोज रूगंटा सुनील मोदनवाल विजय निगम आदि तर्जनों लोग पहुंचकर वीरेंद्र शर्मा का हाल-चाल लिया