फतेहपुर हत्याकांड में नामजद अभियुक्त नवनाथ को पुलिस ने मय असलहा के साथकिया गिरफ्तार

फतेहपुर हत्याकांड में नामजद अभियुक्त नवनाथ को पुलिस ने मय असलहा के साथकिया गिरफ्तार
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर के लेहड़ा टोला में सोमवार के प्रातः एक परिवार के पांच सहित 6 लोगों की हुई निर्मम हत्या में नामजद अभियुक्त नवनाथ को पुलिस ने भभौती तिराहा से 50 मीटर आगे पूर्वी बाईपास पर गिरफ्तार किया जिसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त असलहा को भी बरामद किया
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी एसओजी प्रभारी सादिक परवेज मय टीम के साथ पूर्वी पाई पास भभौली तिराहा से 50 मीटर आगे प्रातः 3:30 बजे घेराबंदी की जहां से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसे अपना नाम नवनाथ मिश्रा उर्फ पटु ग्राम फतेहपुर टोला अभयपुर बताया जहां उसके निशानदेही पर उसके अर्धनिर्मित मकान से हत्या में प्रयोग की गई 315 बोर की राइफल बरामद किया पूछताछ पर नवनाथ मिश्रा ने बताया कि 2 अक्टूबर को मैंने ही राइफल से सत्य प्रकाश दुबे वह उनके परिजन पर तीन राउंड गोलियां चलाई थी
बताते चले की मृतक सत्य प्रकाश दुबे की पुत्री शोभिता के तहरीर पर 27 नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत था जहां पुलिस ने अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है
मालूम की मुकदमा संख्या 414/ 23 धारा 147 148 149 323 352 307 302 427 452 दर्ज था जहां आज पुलिस ने 27/ 29 (2) आमर्स एक्ट को बढ़ाते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया
गिरफ्तारी में थाना प्रभारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी उप निरीक्षक चंद्रशेखर यादव अंकित राय कांस्टेबल अंजनी यादव कांस्टेबल संदीप गहलोत, चंद्रकांत गौड़ गोकुलेश उपाध्याय महिला कांस्टेबल प्रतिमा सिंह एस ओ जी प्रभारी सादिक परवेज मय टीम बी सी नंदलाल राजभर बी सी गोरखपुर नाथ शुक्ला थे