देवेश दुबे ने विधायक जयप्रकाश पर लगाया आरोप कहा न्याय नहीं अन्याय का साथ दिया था

देवेश दुबे ने विधायक जयप्रकाश पर लगाया आरोप कहा न्याय नहीं अन्याय का साथ दिया था
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर लेड़हा में एक ब्राह्मण परिवार के पाच लोग की हुई निर्माण हत्या में मृतक सत्य प्रकाश दुबे के पुत्र देवेश दुबे ने मीडिया के समक्ष रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि मैं उनके पास गया था न्याय का गुहार लगाने परंतु वह प्रेम से मिलकर मेरे खिलाफ कोतवाली में पैरवी करते थे
देवेश दुबे ने कहा मैं बार-बार विनती करता रहा परंतु विधायक ने मेरी एक न सुनी
मालूम हो कि दो दिन पूर्व विधायक जयप्रकाश निषाद ने पीड़ित देवेश दुबे से मिलकर उन्हें संतावना देते हुए ₹50 हजार की आर्थिक मदद देते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं परंतु आज देवेश के बयान से साबित हुआ कि सत्यप्रकाश के जिंदा रहते हुए जयप्रकाश ने उसके परिवार का साथ नहीं दिया