पूर्व विधायक पं सुरेश तिवारी ने दुबे परिवार को तीन लाख रूपये

*पूर्व विधायक पं सुरेश तिवारी ने दुबे परिवार को तीन लाख रूपये
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
की आर्थिक सहायता कहा-पीड़ित परिवार के साथ सदैव खड़ा रहूंगा*
रुद्रपुर देवरिया अक्षय वाटिका सोन्दा में दुबे परिवार के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे रुद्रपुर बरहज/ विधानसभा के पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी ने पीड़ित परिवार के देवेश दुबे को तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता देते हुए हर संभव मदद करने को कहा
आज देवरिया में दुबे परिवार की श्रद्धांजलि सभा रखी गई थी जहां क्षेत्र की सभी राजनीतिक हस्तियां पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि सभा अर्पित की और इस दुख के घड़ी में दुबे परिवार के साथ खड़ा रहने का वादा भी किया
इसी क्रम में रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम रनिहवा निवासी उद्योगपति रूद्रपुर बरहज के पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दुबे परिवार के देवेश दुबे को तीन लाख रूपये की आर्थिक सहायता देते हुए हर संभव मदद करने को कहा विधायक के साथ कामेश्वर पांडे केपी सिंह राममिलन यादव विपुल दुबे पिंटू मिश्रा विनय यादव इंद्रपाल आदि लोग थे