न्यायालय के आदेश पर रुद्रपुर पुलिस में पाँच के विरूद्व गंभीर धाराओं में किया मुकदमा दर्ज

न्यायालय के आदेश पर रुद्रपुर पुलिस में पाँच के विरूद्व गंभीर धाराओं में किया मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर टोला गणेशपुर निवासी बाबूराम यादव द्वारा न्यायालय में लगाये गए गुहार पर न्यायालय के दिए गए निर्देश पर रुद्रपुर पुलिस ने उक्त गांव के ही पांच के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया
शिवपुर टोला गणेशपुर निवासी बाबूराम यादव पुत्र स्वर्गीय जमुना ने न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा की पुरानी रंजीस को लेकर उक्त गांव के लोग 21 मई को सुबह 6:30 बजे घर से शौच के लिए गए मेरा लड़का पल्लू को पहले से घात लगाकर बैठ लोग लाइसेंसी असलहा से के वट से मरने लगे और जान से मारने की धमकी दिए जहां मौके पर गांव के लोग पहुंचे फिर भी दरवाजे पर चढ़कर उन्होंने मारा पीटा और मेरे पत्नी के शरीर पर गहना छीन लिया जहां हम लोगों ने थाने पर गुहार लगाई परंतु विपक्षी प्रधान होने के नाते थाने पर सुनवायी नही हुयी उल्टा ही मेरे विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया जहां मैं पुलिस अधीक्षक देवरिया से भी गुहार लगाई लेकिन एक भी सुनवाई नहीं हुई
जहां न्यायालय के आदेश पर रुद्रपुर पुलिस ने राज मंगल सतीश संदीप बृजेश ज्ञांती के विरुद्ध 147 148 149 323 504 506 427 392 के तहत मुकदमा पंजीकृत किपा