ग्राम अकटहा मे 107 वी वर्ष की होने वाली रामलीला को लेकर ग्राम वासियों की हुई बैठक
ग्राम अकटहा मे 107 वी वर्ष की होने वाली रामलीला को लेकर ग्राम वासियों की हुई बैठक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम अकटहा में बर्षो से चली आ रही आदर्श रामलीला में इस वर्ष 107 वीं वर्ष की होने वाली रामलीला के प्रथम बैठक में अगल-बगल गांव के. दर्जनों गांव के ग्राम वासियों ने भाग लिया जिसमें सभी ने आयोजन को सफल बनाने की बात कही आयोजन कर्ता रितु दमन सिंह व टीम ने बताया कि रामलीला 16 अक्टूबर से प्रारंभ होगी जहां आकाशवाणी 17 को ,राम जन्म 18 को, नामकरण 19 को, ताड़का वध 20 को ,फुलवारी 21 को, धनुष यज्ञ 22 को, राम वन गमन/ सीता हरण 23 को, विजयदशमी 24 को भरत मिलाप /राजतिलक व 25 अक्टुवर को समापन होगा