प्रधानाध्यापक ने आदेश का उल्लंघन कर समय से पहले किया ध्वजारोहण

प्रधानाध्यापक ने आदेश का उल्लंघन कर समय से पहले किया ध्वजारोहण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
महिला प्रधान ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर कार्रवाई की मांग की
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बिशनपुर बगही में स्वतंत्रता दिवस के पर्व प्रधान से ध्वजारोहण न कराकर सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य ने निर्धारित समय से पहले शासन के आदेशों को धत्ता बताते हुए ध्वजारोहण कर दिया जबकि प्रधान 10:00 बजे पहुंची तो पता चला कि प्रधानाध्यापक द्वारा 9:30 बजे झण्डारोहण कर दिया गया इसको लेकर महिला प्रधान आहत हुई की जनता द्वारा चुनी गए जनप्रतिनिधि से ध्वजारोहण नही कराया गया जबकि सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि को आमंत्रित करना है ताकि वह सरकार के कराए गए विकास के कार्य व योजनाओं को जनता को अवगत करा सके
प्रधानाध्यापक से आहत महिला प्रधान देवंती देवी ने जिलाधिकारी को दिए गए पत्रक ने कहा कि हमारे गांव के विद्यालय के प्रधानाध्यापक विंध्यवासिनी सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर समय से पहले झंडारोहण करा दिया जबकि हमें भी आमंत्रित किया था जब हम विद्यालय पर 10:00 बजे पहुंचे तो पता चला कि झंडारोहण हो चुका है हमारे पूछने पर कि शासन द्वारा समय 10.15 वजे है तो प्रधानाध्यापक भड़क गये और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते करते हुए गाली गुप्ता दिया जिससे हमे काफी अपमानित महसुस हुई
उन्होंने चुने गए जनप्रतिनिधि को महत्व न देने तथा अपमानित करने पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
वाक्स
जांच कर दोषी के विरुद्ध होगी कार्रवाई नवनीत चौबे
बरहज के खंड शिक्षा अधिकारी प्रभार रुद्रपुर नवनीत चौबे ने कहा मामला गम्भीर है शासन के गाइडलाइन का अगर उल्लंघन हुआ है तो जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी