कुर्ना नाले मे नहाने गए आधा दर्जन किशोर में दो के डूबने से हुई मौत

कुर्ना नाले मे नहाने गए आधा दर्जन किशोर में दो के डूबने से हुई मौत
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
गोताखोरों की मदद से दो घंटे बाद हुआ शव बरामद
नाग पंचमी के दिन हुए हादसे में बभौली गांव में पसरा मातम
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भभौली के दो किशोरों की नहाने गये कुर्ना नाले में डुवने से मौत हो गयी
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच गई जहां गोताखोरों के अथक प्रयास के लगभग 3 घंटे बाद दोनों किशोरो का शव बरामद हुआ जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया किशोर अपने भाइयों के साथ 10:30 कुर्ना नाले मैं कृतपुरा के समीप नहा रहे थे
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के भभौली निवासी मृतक शिवा निषाद पुत्र रमेश उम्र 12 वर्ष अपने बड़े भाई हितेश उम्र 18 वर्ष अतीस उम्र 16 वर्ष के साथ तथा मृतक नर्वदेश्वर पुत्र जितेंद्र उम्र 10 वर्ष अपने भाई श्याम उम्र 12 वर्ष के साथ कुर्ना नाला में कृतपूरा के समीप डेरा टोला पर नहा रहे थे कि शिवा व नर्वदेश्वर को डूबते देख साथ रहे भाईयो ने वचाने का काफी प्रयास किया
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह एस डी एम विपिन कुमार द्विवेदी क्षेत्राधिकरी जिलाजीत सिंह मौके पर पहुंचे जहां एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम
जिगनीहवा के गोताखोरों के लगभग तीन घंटे अथक प्रयास से दोनों किशोरी का शव बरामद हुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी ने कांनुगो दुर्गेश श्रीवास्तव व हल्का के लेखपाल को रिपोर्ट बनाकर तत्काल प्रेषित करने की बात कही ताकि मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता मिल सके मृतक शिवा निषाद अपने दो भाइयों हितेश व अतीस में सबसे छोटा था वहीं नर्वदेश्वर अपने बड़े भाई श्याम से छोटा था नर्वदेश्वर की दो बड़ी बहन हिना उम्र 16 वर्ष रवीना उम्र 14 वर्ष है
भभौली गांव में नाग पंचमी के दिन घटना को लेकर मातम पसर गया है जहां परिवारों में चीख-पुकार मची है